सामान्यतः जब आप हमारी वेबसाइट पर जाएंगे तो यह वेबसाइट आपसे कोई निजी सूचना नहीं मांगेगी । आप अपनी निजी सूचना दिए बिना सामान्य रूप से इस वेबसाइट पर जा सकते हैं बशर्ते कि आप सी कोई सूचना देने का विकल्प नहीं चुनते हैं । प्राप्त सूचना इस बात पर निर्भर करती है कि आप जब वेबसाइट पर जाते हैं तो क्या करते हैं ।
साइट देखे जाने संबंधी आँकड़े
जब भी आप इस वेबसाइट पर लॉग ऑन करेंगे तो इसका निम्नलिखित रिकार्ड सांख्यिकीय प्रयोजनार्थ वेबसाइट पर पखा जाएगा – आपके सर्वर का पता, उच्चस्तरीय डोमेन का नाम जिससे आप इन्टरनेट पर जाते हैं (उदाहाणार्थ gov, .com,.in आदि) जो ब्राउज़र आप प्रयोग कर रहे हैं उसका प्रकार, साइट पर जाने का दिन एवं समय, जिन पेजों पर आप गए और जो दस्तावेज आपने डाउनलोड किए और उस इन्टरनेट का पता जहाँ से सीधे ही आपने इस साइट को लिंक किया था ।
विधि प्रवर्तन एजेंसी द्वारा सर्विस प्रोवाइडर के लॉग की जांच किए जाने की परिस्थिति के अतिरिक्त अन्य मामलों में सामान्यतः प्रयोक्ताओं अथवा उनकी ब्राउजिंग गतिविधियों की पहचान नहीं की जाएगी ।
कुकीज
किसी साइट से सूचना प्राप्त करने के क्रम में इंटरनेट वेब साइट द्वारा आपके ब्राउज़र को भेजी गई सूचना कुकी कहलाती है । यह साइट कुकीज का प्रयोग नहीं करती ।
ई-मेल प्रबंधन निजी सूचना एकत्र करना ।
आपका ई-मेल पता केवल तभी रिकॉर्ड किया जाएगा जब आप कोई संदेश देना चाहेंगे । यह पता केवल उसी प्रयोजनार्थ प्रयोग में लाया जाएगा जिसके लिए आप यह उपलब्ध कराएँगे । इसे पता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा । आपका ई-मेल पता अन्य किसी प्रयोजनार्थ न तो उपयोग मे लाया जाएगा और आपकी अनुमति के बिना इसे किसी अन्य को नहीं बताया जाएगा । यदि आपसे आपके बारे में कोई अन्य सूचना मांगी जाती है तो आपको स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि इसे किस प्रकार प्रयोग में लाया जाएगा ।
यदि कभी भी आपको ऐसा लगता है कि इस निजता संबंधी सिद्धांतो का सही रूप से अनुपालन नही किया गया अथवा इन सिद्धान्तों के विषय में आपको कोई टिप्पणी करना चाहे तो ‘कृपया हमसे सम्पर्क करें’ पेज के माध्यम से वेबमास्टर लिखें ।
टिप्पणीः- इस गोपनीयता विवरण में प्रयुक्त ‘निजीसूचना’ से आशय ऐसी किसी भी सूचना से है जिससे आपकी पहचान पता चलती हो अथवा पता लगाई जा सकती हो ।